KKR vs SRH predicted playing 11: IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिर से घर पर लौटी है। सीजन का पहला मैच यहां खेलने के बाद उन्होंने अवे मैचों में लंबा समय बिताया और अब सनराइजर्स हैदराबाद को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। पिछले सीजन इन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल खेला गया था। KKR की टीम पिछले सीजन के मुकाबले काफी बदल चुकी है, लेकिन SRH की टीम उतनी ही खतरनाक दिख रही है। हालांकि, तीन में से दो मैच हारने के बाद उनका सीजन बहुत अच्छा जाता नहीं दिख रहा है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: पिछले दो मैचों में KKR को एक जीत और एक हार मिली है। मुंबई में उनके बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे जिसके बाद उन्हें हार झेलनी पड़ी। लगातार गिर रहे विकेटों के कारण मनीष पांडे को इम्पैक्ट प्लेयर चुना गया था, लेकिन वह भी फ्लॉप हुए थे। KKR इस सीजन वैभव अरोड़ा को लगातार इम्पैक्ट के रूप में इस्तेमाल करती आ रही है। पिछले मैच में नहीं खेल पाने के बाद वैभव की वापसी हो सकती है। बल्लेबाजी में टीम को स्टार खिलाड़ियों से अधिक उम्मीद रहेगी।
(संभावित 11): सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट: वैभव अरोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद: SRH ने पिछले मैच में जीशान अंसारी को मौका दिया था जिन्होंने तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। अधिक आक्रामकता दिखाने के चक्कर में SRH को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है। अब उन्हें थोड़ा संभलकर खेलना होगा और समझदारी दिखानी होगी। अनिकेत वर्मा ने अब तक सबसे अधिक प्रभावित किया है। जिस तरह से वह छक्के लगाते हैं उसे देखना काफी शानदार होता है। प्लेइंग इलेवन में कुछ खास बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। हालांकि, एडम जैम्पा का खेलना पिच के ऊपर निर्भर करेगा।
(संभावित 11): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल। इम्पैक्ट: एडम जैम्पा।