KL Rahul Surpassed Pakistan Veteran Lord's Test: भारतीय टीम के मौजूदा समय में सबसे उपयोगी खिलाड़ी या कहें मौजूदा टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल का बल्ला इंग्लैंड में लगातार चल रहा है। पहले टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया। उसके बाद दूसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी फिर अब लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन वह अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी भूमिका को टीम इंडिया के अंदर हर पोजीशन पर बखूबी संभाला है। पहले वह मिडिल ऑर्डर में अपनी भूमिका निभा रहे थे। अब रोहित के रिटायरमेंट के बाद वापस से उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है।
राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज के तीसरे मैच में भी केएल राहुल ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। राहुल ने पूरी सीरीज में ही कुछ इसी तरह का खेल दर्शाया है। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम जब 387 पर सिमटी तो भारतीय टीम को शुरू में ही यशस्वी जायसवाल के रूप में झटका लग गया। करुण नायर ने कुछ देर तक उनका बखूबी साथ निभाया लेकिन वो भी 40 रन पर आउट हो गए। उसके बाद इनफॉर्म कप्तान गिल भी 16 रन पर क्रिस वोक्स का शिकार बने। मगर केएल राहुल अपना एक छोर संभाले खड़े रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ा।
केएल राहुल ने सईद अनवर को पछाड़ा
आपको बता दें कि केएल राहुल का SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में बतौर एशियाई ओपनर यह 11वां फिफ्टी प्लस स्कोर रहा। उन्होंने इस लिस्ट में पाकिस्तान के सईद अनवर और बांग्लादेश के तमीम इकबाल को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में टॉप पर हैं सुनील गावस्कर जिनके नाम इस रिकॉर्ड सूची में 19 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर हैं श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने जिन्होंने 12 बार ऐसा किया है। वहीं राहुल अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। अनवर और तमीम संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
राहुल के निशाने पर लॉर्ड्स का ऑनर्स बोर्ड
गौरतलब है कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर केएल राहुल ने 2021 के इंग्लैंड दौरे पर शानदार शतक जड़ा था। यानी एक बार उनका नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो चुका है। अब उनका निशाना दूसरी बार इस बोर्ड के ऊपर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए होगा। राहुल ने 2021 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर बतौर ओपनर ही इस मैदान पर 129 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया को और उसके फैंस को बिल्कुल ही एक बार फिर उनके इस कारनामें को दोहराने की उम्मीद होगी।