किंग्स इलेवन पंजाब (Kxip) के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने फ्रेंचाइजी का नाम बदलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। के एल राहुल के मुताबिक नया नाम काफी अच्छा है और शायद नाम बदलने से टीम की किस्मत भी बदल जाए।आईपीएल के पहले सीजन से अब तक किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से खेलने वाली इस फ्रेंचाइजी ने नए सीजन से पहले नाम बदलने का फैसला लिया। किंग्स इलेवन पंजाब से नाम बदलकर अब टीम का नाम पंजाब किंग्स कर दिया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पुराने लोगो को हटा दिया गया है। इसके अलावा ट्विटर से यह भी लिखा गया है कि यह इस हैंडल से हमारा आखिरी ट्वीट है। इसका सीधा अर्थ यही है कि किंग्स इलेवन पंजाब की जगह अब पंजाब किंग्स के नाम से नया ट्विटर हैंडल देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम लिया वापसके एल राहुल और क्रिस गेल का पूरा बयानऑक्शन से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान के एल राहुल ने कहा "मुझे किंग्स इलेवन नाम पसंद है लेकिन ये टीम 11 खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है। हम एक फैमिली की तरह रहते हैं और पूरी यूनिट के तौर पर खेलते हैं। मुझे भरोसा है कि नाम में बदलाव होने से टीम के भाग्य में भी इस साल बदलाव होगा।"Nave andaaz hor wakhre josh de naal 🎺swagat karo #PunjabKings da 💥👑🤩#SaddaPunjab pic.twitter.com/IVvmsx56Qb— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 17, 2021दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी के एल राहुल की बात का समर्थन किया और कहा कि नाम में बदलाव करके काफी अच्छा किया गया। गेल ने कहा "मुझे निश्चित तौर पर ये नाम पसंद आया। कभी-कभी बदलाव जरुरी होता है। के एल ने जो कहा वो मुझे पसंद आया। ये केवल 11 खिलाड़ियों की बात नहीं है बल्कि हर कोई इसमें इनवॉल्वड है।"ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में अभी तक सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी