Athiya Shetty big baby bump: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। केएल राहुल ने पिछले साल नवंबर में एक पोस्ट के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी थी कि वह और उनकी पत्नी जल्द ही एक प्यारे से बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। इस पल का कपल और फैंस दोनों ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में केएल राहुल और अथिया शेट्टी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें यह कपल अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहा है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वायरल तस्वीर में केएल राहुल अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को प्यार से कमर से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो के लिए अथिया अपनी बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इस तस्वीर में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, अथिया के बेबी बंप को देखकर एक फैन कंफ्यूज हो गया और उसने एक्ट्रेस की वायरल तस्वीर पर कमेंट कर सवाल पूछा है। आपको बताते हैं कि फैन ने क्या पूछा है।
अथिया शेट्टी के बेबी बंप को देखकर फैन हुए कंफ्यूज
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वायरल तस्वीर को InstantBollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अथिया शेट्टी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई एक्ट्रेस की सुंदरता की तारीफ कर रहा है तो कोई केएल राहुल की केयर की तारीफ कर रहा है।
वहीं, इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने अथिया शेट्टी से सवाल करते हुए पूछा, 'इतना बड़ा बेबी बंप, क्या ट्विंस हैं?' वहीं, एक अन्य फैन ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कमेंट किया, 'काश मेरे हसबैंड भी मुझसे इतना प्यार करते।''
