Hindi Cricket News: केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया

 केएल राहुल
केएल राहुल

केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। आईपीएल के नए सीजन में वे इस टीम की कमान संभालेंगे। पीटीआई के अनुसार टीम के मालिक नेस वाडिया ने इसकी पुष्टि की है। रविचंद्रन अश्विन को ट्रेड करने के बाद पंजाब के कप्तान का पद खाली था और नए नाम का इंतजार सभी को था।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार टीम सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि हम राहुल को कप्तान नियुक्त करके खुश हैं। कुछ साल उनके सही नहीं गए थे लेकिन बेहतरीन वापसी करके उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। हम सबकी पसंद वही थे इसलिए उन्हें कप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:वसीम जाफ़र को किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया

केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि बतौर ओपनर खेलने वाले राहुल को अब कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है। राहुल को पंजाब ने 2018 की नीलामी में 11 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा था। उन्होंने भी टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए मेहनत की और यह मैदान पर नजर भी आई।

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का बल्लेबाजी कोच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर को बनाया गया। जाफर के लम्बे अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई। पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले टीम के मुख्य कोच हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma