पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि के एल राहुल भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं।
के एल राहुल आईपीएल में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। वो अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित करना चाहेंगे। इसके अलावा वो ये भी बताना चाहेंगे कि कप्तानी के प्रेशर के बावजूद वो रन बना सकते हैं।
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत में सुनील गावस्कर ने के एल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
के एल राहुल के पास बढ़िया मौका है कि वो दिखाएं कि बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बावजूद वो रन बना सकते हैं। इसके अलावा उनके पास कप्तान के तौर पर भी खुद को साबित करने का मौका है। अगर वो ये दोनों चीजें करने में सफल रहते हैं तो फिर वो इंडियन टीम के उपकप्तान भी बन सकते हैं। भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी हैं। लेकिन के एल राहुल चयन समिति के लिए एक विकल्प हो सकते हैं और भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। इसी वजह से कप्तान के तौर पर के एल राहुल के लिए ये काफी बड़ा आईपीएल है।
आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि के एल राहुल इंडियन टीम के कप्तान बन सकते हैं
आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि के एल राहुल भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने एक फैन के सवाल के जवाब में ये बात कही थी।
आकाश चोपड़ा ने कहा था कि अगर हम विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखें तो उनकी उम्र लगभग एक जैसी है और एक समय शायद आपको ऐसा लगे कि अब ये खिलाड़ी कप्तानी के लायक नहीं हैं। कभी ना कभी आपको बैंटन पास करना होगा और ऐसे में के एल राहुल अगले कप्तान हो सकते हैं। इसलिए इस आईपीएल से पता चलेगा कि के एल राहुल किस तरह के कप्तान हैं। मुझे लगता है कि वो एक बेहतर कप्तान साबित होंगे।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान