पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के बाद के एल राहुल भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। अपने फेसबुक पेज पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने ये कहा।
आकाश चोपड़ा से पूछा गया था कि इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के रूप में वो के एल राहुल को कैसे देखते हैं और क्या वो भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा " मुझे उम्मीद है कि वो इस आईपीएल सीजन अच्छी कप्तानी करेंगे। इससे हमें उनकी कप्तानी के बारे में एक आइडिया लग जाएगा कि वो किस तरह इस जिम्मेदारी को निभाते हैं।"
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 में हर टीम के सबसे बेहतरीन सुपर ओवर बल्लेबाज और गेंदबाज
इस आईपीएल से पता चलेगा कि के एल राहुल कैसे कप्तान हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर हम विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखें तो उनकी उम्र लगभग एक जैसी है और एक समय शायद आपको ऐसा लगे कि अब ये खिलाड़ी कप्तानी के लायक नहीं हैं। कभी ना कभी आपको बैंटन पास करना होगा जैसा एम एस धोनी ने विराट कोहली को किया था और कोहली को भी करना होगा। ऐसे में के एल राहुल अगले कप्तान हो सकते हैं। इसलिए इस आईपीएल से पता चलेगा कि के एल राहुल किस तरह के कप्तान हैं। मुझे लगता है कि वो एक बेहतर कप्तान साबित होंगे।
इससे पहले आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया था। उन्होंने इस टीम में क्रिस गेल को जगह नहीं दी और के एल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर चुना। इसके अलावा उन्होंने तीन स्पिनरों को भी इस टीम में शामिल किया है।
आकाश चोपड़ा की किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन
के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर/मंंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन और मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स का बड़ा बयान, कहा इस आईपीएल सीजन हमारी टीम वास्तव में काफी अच्छी है