3 Players who can Replace Shikhar Dhawan in Punjab Kings: 24 अगस्त को शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। धवन ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है और अब वो आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में IPL 2025 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को शिखर धवन का रिप्लेसमेंट ढूंढने की जरूरत पड़ेगी।
धवन आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद, दूसरे नंबर पर काबिज हैं। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट भी कोई बड़ा खिलाड़ी होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं।
3. फाफ डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी की गिनती आईपीएल इतिहास के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है, जो 2011 से मेगा लीग का हिस्सा बने हुए हैं। दाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज पिछले तीन सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा है और इस दौरान उनका बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। हालांकि, बहुत कम उम्मीद है कि इस बार आरसीबी डू प्लेसी को रिटेन करेगी। ऐसे में अगर डू प्लेसी रिलीज होते हैं, तो पंजाब की फ्रेंचाइजी जरूर उन्हें अपना हिस्सा बनाना चाहेगी। डू प्लेसी CPL में पहले से पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी कर रहे हैं।
2. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है। पूरी उम्मीद है कि वॉर्नर भी इस बार मेगा ऑक्शन में बिकने के लिए आएंगे। वॉर्नर एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ-साथ बढ़िया कप्तानी भी हैं। पंजाब ने हाल ही में रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया है, ऐसे में वह वॉर्नर को पंजाब की टीम में शामिल होने के लिए भी मना सकते हैं।
1. केएल राहुल
भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल में अब तक चार टीम का हिस्सा रह चुके हैं और पंजाब किंग्स का नाम भी इसमें शामिल है। राहुल पंजाब के लिए चार सीजन खेल चुके हैं और टीम की कप्तानी भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ देंगे, ऐसे में पंजाब किंग्स उन्हें अपने दल का हिस्सा बना सकती है। राहुल धवन की कमी को अच्छे से पूरा कर सकेंगे।