केएल राहुल से हो गई बड़ी गलती, खून का घूंट पीकर रह गए सिराज; टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी

KL Rahul Dropped Easy Catch of Jamie Smith Mohammad Siraj Angry ENG vs IND Lords Test
केएल राहुल ने छोड़ा आसान कैच (Photo Credit- JioHotstar Screengrab)

KL Rahul Biggest Mistake Lord's Test Mohammad Siraj Frustrated: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर जरूर शानदार प्रदर्शन गेंद और बल्ले से करती नजर आ रही है। मगर पहले टेस्ट से तीसरे टेस्ट तक भारत ने तकरीबन 7-8 कैच आराम से ड्रॉप किए हैं। मौजूदा लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन कप्तान गिल ने एक कैच छोड़ा था। उसके बाद दूसरे दिन टीम के सीनियर प्लेयर केएल राहुल ने जेमी स्मिथ का आसान कैच स्लिप में छोड़ दिया। यह भूलना नहीं चाहिए स्मिथ एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की बैटिंग के हीरो रहे थे।

Ad

खून का घूंट पीकर रहे गए सिराज

मोहम्मद सिराज की बात करें आमतौर पर कोई जूनियर खिलाड़ी होता है तो वह बहुत गुस्सा जाते हैं। लेकिन राहुल सीनियर प्लेयर हैं, ऐसे में उनके कैच छोड़ने पर वह काफी झल्ला उठे लेकिन खून का घूंट पीकर रहे गए। साफतौर पर उनके चेहरे पर निराशा झलक रही थी। स्मिथ उस वक्त क्रीज पर ही आए थे और सेटल हो रहे थे जब 1 रन के स्कोर पर राहुल ने उनका कैच छोड़ा। टीम इंडिया को यह कैच कितना भारी पड़ेगा यह आगे देखने वाली बात होगी।

Ad

जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। खासतौर से पहली पारी में जब इंग्लैंड का स्कोर 84 रन पर पांच विकेट था तब उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ 303 रन की बेहतरीन साझेदारी की। स्मिथ ने उस मैच में 184 और 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उससे पहले लीड्स में भी वह अच्छे टच में नजर आए थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा इंग्लैंड के सबसे इनफॉर्म खिलाड़ियों में से एक हैं स्मिथ जिनका कैच राहुल से छूट गया। इस सीरीज में इससे पहले यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत समेत कप्तान शुभमन गिल से भी कुछ कैच छूटे हैं।

बुमराह ने अंग्रेजों को किया पस्त

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भले शुरुआती घंटे में जसप्रीत बुमराह से अंग्रेज बच गए थे। मगर दूसरे दिन ऐसा नहीं हो पाया। बुमराह ने पहले 3 ओवर में ही तीन विकेट अपने नाम कर लिए। पहले स्टोक्स को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। फिर अगले ओवर में 104 पर खेल रहे जो रूट उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उसके बाद क्रिस वोक्स गोल्डन डक पर आउट हो गए। पहले दिन हैरी ब्रूक को भी उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications