IND vs BAN: केएल राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का भरोसा, दूसरे टेस्ट में सरफराज खान को मिलेगा मौका?

sarfaraz khan may replace kl rahul in ind vs ban 2nd test after his poor performance
रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में सरफराज की जगह राहुल को मौका दिया है (Photo Credit: X/@sarfarazkhan977, @CricCrazyJohns)

KL Rahul failed to make big score 1st innings IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरु हुए पहले टेस्ट मुकाबले के शुरूआती दो सत्र में भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आई। इस दौरान भारत ने 150 रन के अंदर ही 6 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को छोड़ दें तो कोई भी अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे। वहीं, मध्यक्रम में खेल रहे केएल राहुल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह भी पूरी तरह फेल साबित हुए। राहुल ने 52 गेंद का सामना किया और महज 16 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में फ्लॉप होने के कारण एक बार फिर से उनके चयन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि इंग्लैंड सीरीज में अच्छा करने वाले सरफराज खान को उनकी वजह से बेंच पर ही बैठना पड़ा है।

चेन्नई टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी। रोहित ने राहुल को लेकर कहा था कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढाव आते हैं। वहीं, केएल राहुल की विशेषता का सभी को अंदाजा है। ऐसे में हमारी ओर से राहुल को एकमात्र यही संदेश है कि हम उन्हें सभी मैच में खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखना चाहते हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह टेस्ट में सफल ना हो पाएं। इस तरह रोहित शर्मा ने अपने बयान के माध्यम से केएल राहुल पर पूरा भरोसा जताया। लेकिन मैच की पहली पारी के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि राहुल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में अगर दूसरी पारी के दौरान भी उनका खराब फॉर्म जारी रहता है तो संभवत: सरफराज की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।

सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

सरफराज खान ने इसी साल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान सरफराज आखिरी के 3 मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को खासा प्रभावित भी किया था। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50 की औसत से 200 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे। हालांकि, राहुल की वजह से उन्हें चेन्नई टेस्ट में मौका नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications