2 crickters becoming father soon: साल 2025 की शुरुआत हो गई है। हर कोई पिछले साल की निराशा भुलाकर आगे बढ़ने को तैयार है। भारतीय टीम ने नए साल का सेलिब्रेशन ऑस्ट्रेलिया में किया। इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।
इस बीच साल 2025 भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर दोनों के लिए खुशी की सौगात लेकर आने वाला है। दोनों ही टीम के 2 प्रमुख जल्द पिता बनने वाले हैं। आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन शामिल है।
साल 2025 में पिता बनने वाले हैं ये दो क्रिकेटर
2. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस इस साल दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। पैट कमिंस की वाइफ बेकी बोस्टन ने साल 2024 के अगस्त महीने में बेबी बंप की तस्वीर शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी। कमिंस और बेकी का एक तीन साल का बेटा है जिसका नाम एल्बी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का यह बेटा शादी से पहले साल 2021 में हुआ था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कमिंस की पत्नी बेकी जनवरी में दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।
1.भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के घर 2025 खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है। केएल राहुल की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। अथिया ने साल 2024 के नवंबर महीने में एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की थी। आथिया इन दिनों अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं और अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को अपनी तरह से एंजॉय भी कर रही हैं। अथिया जब भी अपने बेबी बंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं फैंस उन्हें तरह-तरह की हिदायत देते रहते हैं। अथिया ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है वह अपने परिवार को समय दे रही हैं।