IPL 2020: राजस्थान के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल का बयान

केएल राहुल
केएल राहुल

केएल राहुल ने भी नहीं सोचा था कि राजस्थान रॉयल्स उनके लगातार जीतने के सिलसिले को रोक देगी। केएल राहुल की योजना इस बार नहीं चली। हार के बाद केएल राहुल काफी निराश भी नजर आए। मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि टॉस हारना हमारे लिए खराब रहा। दूसरे हाफ में ओस की भूमिका को भी केएल राहुल ने अहम माना।

केएल राहुल ने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो टॉस हारना भयावह रहा। बाद में बल्लेबाजी करना बहुत आसान हो गया। दूसरे हाफ में काफी ओस थी और इससे गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो गया। जब आप दो लेग स्पिनरों के साथ काम कर रहे होते हैं, जैसे हम करते हैं, यह चीजों को कठिन बनाता है। ऐसा नहीं है कि हमने बुरी तरह से गेंदबाजी की है, लेकिन गीली गेंद से बेहतर ऑपरेट करने की जरूरत है। ओस इस मौसम में अप्रत्याशित रही है। आप इसके लिए तैयारी नहीं कर सकते, लेकिन इसके अनुकूल होने की जरूरत है। यह सीजन ऐसा रहा है कि कुछ भी आसान नहीं हुआ है।

केएल राहुल की टीम की बढ़ी मुश्किलें

किंग्स इलेवन पंजाब की मुश्किलें अब बढ़ गई है। प्लेऑफ़ में जाने के लिए अब उन्हें अगला मैच तो जीतना ही होगा लेकिन अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स हार जाती तो यह टीम बाहर हो जाती लेकिन मैच जीतकर स्मिथ की टीम ने भी टूर्नामेंट में खुद को बनाए रखा है।

राजस्थान रॉयल्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को कोई मौका नहीं दिया। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी में कोई खराबी नहीं दिखी लेकिन गेंदबाजी के समय ओस ने उनका काम खराब कर दिया। इसके अलावा बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की बेहतर बल्लेबाजी ने भी उनसे मैच छीनने का काम किया।

Quick Links