पर्थ में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे विराट कोहली, केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा

KL Rahul, Rishabh Pant Practice Session Ahead Perth Test: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लैंड कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल और सहायक कोच अभिषेक नायर को 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था।

Ad

वहीं, विराट कोहली को अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते हुए देखा गया था। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को WACA ग्राउंड नेट्स में पसीना बहाते हुए देखा गया। नेट्स प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली नजर नहीं आए।

आप भी देखें वीडियो:

Ad

केएल राहुल ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में भी हिस्सा लिया था। राहुल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वह अपनी लय को हासिल करने के लिए प्रैक्टिस सेशन में खूब मेहतन करते दिखे। राहुल प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.77 की औसत से 187 रन बनाए हैं। इस दौरान 110 रन उनका उच्चतम स्कोर हैं, जो उन्होंने 2015 में खेली थी।

न्यूजीलैंड के हाथों अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना अब काफी मुश्किल लग रहा है। भारत को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच में से 4 मुकाबले जीतने होंगे, जो कि उसके लिए आसान नहीं होगा। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों साइकल में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है, लेकिन विजेता नहीं बन सकी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

ट्रैवेलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications