KL Rahul Net Worth: क्रिकेट भारत का सबसे अमीर खेल है। इस खेल ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदल दी है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल है। वह इस समय फैंस के बीच काफी छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन बता दें, ये इंस्टाग्राम स्टोरी केएल राहुल ने अपने अकाउंट पर नहीं लगाई है। ये एक फेक इंस्टाग्राम स्टोरी है।
कितने करोड़ के मालिक हैं केएल राहुल?
केएल राहुल ने साल 2014 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वह फिलहाल 32 साल के ही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल की नेट वर्थ 101 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है। राहुल बीसीसीआई और आईपीएल से तो मोटी सैलरी पाते ही हैं, इसके अलावा भी वे करोड़ों बटोरते हैं। केएल राहुल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए लिस्ट में रखा हुआ है और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। दूसरी ओर आईपीएल में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपए देती है।
लग्जरी लाइफ जीते हैं केएल राहुल
केएल राहुल के पास प्यूमा, भारत पे, रेड बुल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बोट, रियलमी, टाटा नेक्सन, जेनोविट, क्यूर, बीयरडो और नुमी जैसे बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं। इनसे उनकी मोटी कमाई होती है। राहुल को स्टेटमेंट घड़ियों का शौक है और उनमें से कुछ की कीमत बहुत ज्यादा है। उनके पास 18 कैरेट रोज गोल्ड रोलेक्स स्काई-ड्वेलर की घड़ी है जिसकी कीमत 38 लाख रुपए से भी ज्यादा है। ऐसी उनके पास कई घड़ियां हैं जिनकी कीमत लाखों में है।
दूसरी ओर उनकी गाड़ियों का कलेक्शन भी काफी जबरदस्त है। वह लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर, ऑडी R8, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, रेंज रोवर वेलार और मर्सिडीज सी 43 जैसी कारों के मालिक हैं। केएल राहुल बेंगलुरु में 65 लाख के एक अपार्टमेंट के मालिक है और उनके पास गोवा में भी एक घर है जो 7000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, इसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। वहीं, पिछले साल 23 जनवरी को केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी की थी। दोनों तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।