Most 50+ Scores by Indian Opener in SENA Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहा टेस्ट मैचों काफी रोमांचक स्थिति में है। दोनों ही टीमें जीत की रेस में बनी हुई हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया है। दूसरी इनिंग में केएल राहुल ने 55 रन की बढ़िया पारी खेली। इस पारी की मदद से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया।
इस मुकाबले में पहली पारी में राहुल का बल्ला शांत रहा था। वह सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। इस पारी की मदद से राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
केएल राहुल ने वीरेंदर सहवाग और मुरली विजय को पछाड़ा
दरअसल, केएल राहुल दूसरे ऐसे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने SENA देशों में टेस्ट में सबसे अधिक बार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं। ये उनके बल्ले से निकला 10वां फिफ्टी प्लस स्कोर रहा। इससे पहले इस लिस्ट में वीरेंदर सहवाग और मुरली विजय संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज थे। दोनों बल्लेबाजों ने 9-9 बार SENA देशों में 50 प्लस स्कोर बनाया है। राहुल ने इस उपलब्धि को 44 पारी में हासिल किया है।
SENA कंट्री में बतौर ओपनर सबसे अधिक बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में सुनील गावस्कर टॉप पर हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 19 बार ये कारनामा करके दिखाया है।
इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 608 रन का टारगेट
इंग्लैंड की टीम को एजबेस्टन टेस्ट को अपने नाम करने के लिए 608 रन का टारगेट मिला है। इस लक्ष्य तक पहुंच पाना उसके लिए लगभग असंभव है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में कभी भी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ है। अगर टीम इंडिया पांचवें दिन इंग्लैंड को समेट देती है, तो वो मैच जीत लेगी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी। इंडियन फैंस की अब सारी उम्मीदें गेंदबाजों पर टिकी हैं।