Kl Rahul instagram post fans compare with Virat Kohli: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीन मैच के बाद अब चौथे मुकाबले की बारी है। आपको बता दें कि चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरु होने वाला है और मेलबर्न में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार 21 दिसंबर को खिलाड़ियों ने पहले नेट सेशन में जमकर मेहनत की। लेकिन इस अभ्यास सत्र से एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल, इस अभ्यास में बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए हैं।
बता दें कि केएल राहुल इस सीरीज में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं, उनके दाएं हाथ में चोट लगी है। उनकी ये इंजरी कितनी गंभीर है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसलिए यह बात भी क्लियर नही हैं कि वो बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलेंगे या फिर नहीं। फिलहाल केएल राहुल के पास रिकवरी के लिए अभी पांच दिन का वक्त है। इसी बीच केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है, जिसके देख फैन ने केएल राहुल की तुलना विराट कोहली से की है और केएल राहुल को विराट कोहली से बेहतर बताया है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
फैन ने क्यों केएल राहुल की विराट कोहली से की तुलना?
केएल राहुल ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में उन्होंने अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में केएल राहुल के साथ उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी भी नजर आ रही हैं। राहुल ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन लिखा Out n about। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं इस पोस्ट पर खास कमेंट देखने को मिला, पोस्ट पर फैन ने केएल राहुल और विराट कोहली की तुलना करने हुए कमेंट कर लिखा कि भाई का ड्रेसिंग सेंस विराट से भी बढ़िया है। फैंस केएल राहुल की पोस्ट पर कमेंट कर उनकी चोट के बारे में भी पूछ रहे हैं।