टी20 में ऋषभ पंत की जगह के एल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना जाना चाहिए - दीप दासगुप्ता

के एल राहुल
के एल राहुल

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में के एल राहुल को ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए जाना चाहिए। ऋषभ पंत को इस फॉर्मेट में ये जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन के दौरान दीप दासगुप्ता ने के एल राहुल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टी20 में मुझे लगता है कि के एल राहुल को ही विकेटकीपिंग करनी चाहिए। उन्हें पता है कि कैसे विकेटकीपिंग करनी है और बेहतरीन बल्लेबाजी कैसे करनी है। वो एक जबरदस्त विकेटकीपर हैं और उनकी तकनीक काफी अच्छी है। जहां तक ऋषभ पंत की बात है तो लॉन्ग टर्म के लिए हमें उनमें निवेश करना चाहिए। आपको ये देखना होगा कि पंत को आप कैसे गाइड या मेंटर करते हैं। आपको उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहना होगा। अगर वो अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो ये काफी दुख की बात होगी।

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना का बड़ा खुलासा, कहा मोहम्मद शमी की गेंद लगने से हो गई थी चोटिल

आपको बता दें कि के एल राहुल ने पहली बार भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग तब की थी, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान ऋषभ पंत कनकशन का शिकार हो गए। इसके बाद वो लगातार विकेटकीपिंग करते चले गए। न्यूजीलैंड दौरे पर भी विकेटकीपिंग का जिम्मा उन्होंने ही संभाला और कप्तान विराट कोहली ने उनकी काफी तारीफ भी की।

के एल राहुल के लिए वनडे में नंबर 5 का क्रम सही है

के एल राहुल
के एल राहुल

दीप दासगुप्ता ने के एल राहुल के बैटिंग क्रम को लेकर भी बात की और समझाया कि क्यों वनडे में उन्हें नंबर 5 पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि के एल राहुल जैसा बल्लेबाज वनडे में नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा है और इसके पीछे की वजह मुझे पता है कि क्यों टीम उनसे ऐसा चाहती है। वो काफी क्लासिकल बल्लेबाज हैं और उनका टेंपरामेंट जबरदस्त है। वो नंबर 1 गियर लेकर नंबर 6 गियर तक खेल सकते हैं। टी20 में वो काफी आसानी से बल्लेबाजी करते हैं। उनके पास काफी टैलेंट है। जिस तरह की बल्लेबाजी लाइन अप भारतीय टीम के पास है, उसे देखते हुए उनका बल्लेबाजी क्रम सही है।

भारतीय टीम में मैच फिनिशर्स की कमी

भारतीय टीम
भारतीय टीम

दीप दास ने आगे ये भी कहा कि भारतीय टीम में अभी बिग हिटर्स की कमी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टीम में लंबे-लंबे हिट लगाने वाले बल्लेबाजों की कमी है। मैच फिनिश करने वाले खिलाड़ी अभी हमारे पास नहीं हैं। जो भी खिलाड़ी उस पोजिशन पर खेलता है, हम उसकी तुलना एम एस धोनी से करने लगते हैं लेकिन धैर्यपूर्वक उस चीज पर ध्यान देने की जरुरत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता