3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी जगह टीम इंडिया में ले सकते हैं मुशीर खान

केएल राहुल के लिए भी मुशीर खान खतरा बन सकते हैं (Photo Credit: X/@BCCIdomestic, Getty Images)
केएल राहुल के लिए भी मुशीर खान खतरा बन सकते हैं (Photo Credit: X/@BCCIdomestic, Getty Images)

Musheer Khan can replace these players in Indian Team: 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है और पहले राउंड के शुरूआती दो दिन में अपनी बल्लेबाजी से मुशीर खान चर्चा में रहे। 19 वर्षीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में इंडिया बी की तरफ से खेल रहा है और उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ मुश्किल समय में जबरदस्त शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। इसके बाद से उनकी काफी तारीफ हो रही है और कुछ लोगों ने तो उन्हें अभी से भारतीय टीम में जगह पाने का दावेदार बताना शुरू कर दिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी ने 94 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम बेहद मामूली स्कोर पर निपट जाएगी लेकिन मुशीर खान ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और इस दौरान नवदीप सैनी (56) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। मुशीर ने 373 गेंद पर 181 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और पांच जबरदस्त छक्के भी शामिल रहे। उनकी शानदार पारी की मदद से इंडिया बी की टीम 321 का स्कोर बनाने में सफल रही।

अपनी बल्लेबाजी के दौरान मुशीर ने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ कुलदीप यादव जैसे माहिर स्पिनर का भी बखूबी सामना किया। जिस तरह से ये खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहा है, जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी जगह मुशीर खाो भारतीय टेस्ट टीम में ले सकते हैं।

3. रजत पाटीदार

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में बहुत ही ज्यादा निराश किया था। घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की थी लेकिन वह अच्छा करने में नाकामयाब रहे थे। ऐसे में उनकी जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है और मुशीर खान को मौका दिया जा सकता है।

2. श्रेयस अय्यर

भारतीय टेस्ट टीम में पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम में मौका दिया जा रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन फिर वह खास कमाल नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका दौरे से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अय्यर ने निराश ही किया है। ऐसे में भारतीय टीम में मुशीर खान को उनकी जगह एक विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। मुशीर ने खुद को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शुरुआत से ही साबित किया है और मौजूदा समय में अच्छी फॉर्म भी दर्शाई है।

1. केएल राहुल

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी इतने साल होने के बावजूद अभी तक पूरी तरह से अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं और अब मुशीर खान भी एक दावेदार बनकर सामने आ गए हैं। राहुल बल्लेबाजी के मोर्चे पर मुशीर को चुनौती दे सकते हैं लेकिन इस युवा खिलाड़ी के पास गेंदबाजी का भी हुनर है। मुशीर स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इसी वजह से राहुल की तुलना में एक ऑलराउंड विकल्प प्रदान कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now