3 Teams Could Target Musheer Khan IPL Mega Auction: दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच जारी मुकाबले में मुशीर खान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को बेहद प्रभावित किया है। इंडिया बी की ओर से खेलते हुए मुशीर खान ने पहली पारी में 373 गेंदों में 181 रन बनाए, जिसमें कुल 16 चौके और 5 छक्के भी शामिल हैं। ऐसे में अब मुशीर खान अपनी इस पारी की बदौलत संभवत: चयनकर्ताओं के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की नजरों में भी आ गए हैं। बता दें कि, मुशीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान के भाई हैं, जो दलीप ट्रॉफी में उनके साथ इंडिया बी का हिस्सा हैं। हालांकि, पहली पारी में सरफराज खान महज 9 रन बनाकर ही आउट हो गए।
बल्लेबाजी के अलावा मुशीर खान गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुशीर खान पर बड़े दांव की उम्मीद जताई जा रही है। बतौर ऑलराउंडर मुशीर खान पर कई टीमें बोली लगा सकती हैं। मुशीर खान भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। मुशीर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 6 मुकाबले खेलते हुए 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 203 रन है। इसके साथ ही वह 2.44 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हए 7 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन टीमों की रहेगी Musheer Khan पर नजर
3. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद आगामी मेगा ऑक्शन में मुशीर खान पर बोली लगा सकती है। दरअसल, मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज करने के चलते सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मुशीर खान बड़ी पसंद साबित हो सकते हैं, जो शुरुआती विकेट गिरने के बाद अपनी बल्लेबाजी से टीम में निरंतरता ला सकते हैं। वहीं, अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर भी वो बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
2. दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही दिल्ली कैपिटल्स के पास अक्षर पटेल के अतिरिक्त बेहतर भारतीय ऑलराउंडर की कमी नजर आ रही है। वहीं, बीते सीजन टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में बतौर बल्लेबाज भी मुशीर खान दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं, जो शुरुआती तीन पायदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत देने में माहिर हैं। ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स मुशीर खान पर बड़ा दांव लगा सकती है।
1. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस का पिछले आईपीएल सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। इस दौरान टीम महज 4 मुकाबले जीतते हुए अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रही थी। वहीं, अब मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को उनके अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज भी करना है। ऐसे में मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस मुख्य रूप से ऐसे भारतीय खिलाड़ी पर ध्यान केन्द्रित कर सकती है, जो शुरुआती क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा छठे गेंदबाजी का विकल्प भी प्रदान करें। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए मुशीर खान इस श्रेणी में संभवत: मुंबई इंडियंस की शीर्ष पसंद में से एक हो सकते हैं।