5 खिलाड़ी जिनके ऊपर दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में होगा अच्छे प्रदर्शन का दबाव

England v India: Specsavers 5th Test - Day Five - Source: Getty
केएल राहुल और ऋषभ पंत भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं

5 players in focus Duleep Trophy first round: भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी के रूप में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेलती नजर आएंगी। इसके बाद, टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस बार कई ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जो टीम इंडिया में नियमित रूप से खेलते हैं या फिर अपने जगह बचाने का प्रयास कर रहे हैं । इसी वजह से उन पर सभी की नजर भी रहने वाली है।

Ad

भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और माना जा रहा है कि स्क्वाड का चयन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के बाद होगा। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, ताकि टीम इंडिया में अपनी जगह की दावेदारी पेश कर पाएं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5. रजत पाटीदार

घरेलू क्रिकेट और फिर भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। रजत खुद को मिले मौके का खास फायदा नहीं उठा पाए और 6 पारियों में सिर्फ 63 रन ही जोड़ पाए। उन्हें काफी संघर्ष करते देखा गया। माना जा रहा है कि रजत को ड्रॉप भी किया जा सकता है। ऐसे में उनके ऊपर दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से चयनकर्ताओं का विश्वास हासिल करने का दबाव रहेगा।

4. सरफराज खान

Ad

रजत पाटीदार की तरह ही सरफराज खान को भी इंग्लैंड सीरीज में ही डेब्यू का मौका मिला था। सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था। हालांकि, तब कुछ प्रमुख खिलाड़ी उपलब्धि नहीं थे लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है। सरफराज ने तब से काफी कम क्रिकेट खेली है और हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। ऐसे में उनके ऊपर भी अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से बांग्लादेश सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका होगा।

3. ध्रुव जुरेल

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ही ध्रुव जुरेल ने भी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अन्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे विकेटकीपर वापसी कर चुके हैं। ऐसे में जुरेल का चयन बांग्लादेश सीरीज में दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में निर्भर हो सकता है। इसी वजह से उन्हें अपने बल्ले से भी कमाल करने की जरूरत होगी।

2. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भी दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आने वाले हैं और उनके ऊपर काफी दबाव होगा। अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में रहा है और हाल ही में वह बुची बाबू टूर्नामेंट में भी फ्लॉप साबित हुए थे। मध्यक्रम में बढ़ती स्पर्धा के कारण अब उनका डायरेक्ट चयन मुश्किल है। ऐसे में उन्हें अपने बल्ले से कुछ जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाना होगा, तभी उनकी दावेदारी बांग्लादेश सीरीज के लिए मजबूत हो पाएगी।

1. केएल राहुल

टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल भी सवालों के घेरे में हैं। राहुल एकसमय नियमित टेस्ट प्लेयर हुआ करते थे लेकिन अब उनके ऊपर अपनी जगह बचाने का खतरा मंडरा रहा है। कई युवा खिलाड़ियों ने उनकी गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से अब राहुल को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने की जरूरत होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications