KL Rahul scored fifty: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट वाली रणनीति के साथ खेल रही है। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई थी। इसके जावब में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी, तो उसने शुरुआत से ही बांग्लादेशी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। इसकी नींव यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने रखी। वहीं, लंबे अरसे बाद फैंस को केएल राहुल का भी आक्रामक अंदाज देखने को मिला।
केएल राहुल ने 33 गेंदों में बनाया पचासा
चेन्नई टेस्ट में केएल राहुल पहली पारी में सिर्फ 16 रन ही बना पाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन टीम इंडिया ने पारी घोषित कर दी थी। राहुल अपनी खराब फॉर्म की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि राहुल को मौके मिलते रहेंगे, क्योंकि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। राहुल भी मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे।
उन्होंने 43 गेंदों में 68 रन की उम्दा पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले। इस दौरान दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने सिर्फ 33 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रन की अहम पार्टनरशिप निभाई।
भारतीय टीम ने पहली पारी 285/9 पर की घोषित
टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवर बल्लेबाजी की और 285/9 पर पारी घोषित कर दी। इस दौरान भारतीय टीम 52 रन की बढ़त हसिल करने में सफल रही। भारत की ओर से सबसे अधिक रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए, जिन्होंने 51 गेंदों में 72 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के निकले।
जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में अब भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक बनने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल के अलावा शुभमन गिल (39) और विराट कोहली (47) के बल्ले से भी बढ़िया पारियां खेलीं। अब टीम इंडिया की कोशिश बांग्लादेशी बल्लेबाजी को जड़ली से समेटने की है।