KL Rahul touches Bengaluru pitch: वर्तमान में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जिसमें मेजबानों को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 36 साल के लंबे अंतराल के बाद न्यूजीलैंड आखिरकार टीम इंडिया को उसी की धरती पर टेस्ट मुकाबले में हराने में सफल हुई। मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 46 रन पर सिमटी थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 462 रन बनाने में सफल रही थी। हालांकि, इन दोनों पारियों में केएल राहुल का बल्ला शांत रहा था, जिसकी वजह से वो फैंस के गुस्से का शिकार भी हुए।
वहीं, मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह बेंगलुरु की पिच को छूते हुए नजर आए। ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और कुछ फैंस इसे राहुल के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के साथ जोड़ रहे हैं।
आप भी देखें ये तस्वीर:
आइए केएल राहुल की इस तस्वीर पर आए रिएक्शंस पर एक नजर डालें:
(उन्होंने रोहित की कप्तानी को एक्सपोज करने के लिए पिच को धन्यवाद दिया।)
(संदेश स्पष्ट है, यह उनका अंतिम टेस्ट था। अगले टेस्ट से पहले उनकी पीठ में ऐंठन, गर्दन में अकड़न की समस्या बताई जाएगी।)
(भारतीय खिलाड़ी के तौर पर आखिरी टेस्ट के बाद पिच को छूते हुए।)
(वह दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर लम्बे समय तक याद किए जाएंगे।)
गौरतलब है कि केएल राहुल पहली पारी में डक पर आउट हुए थे। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में थी, इसके बावजूद राहुल का बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 12 रन का योगदान दे पाए।
राहुल को पिछले लम्बे समय से मौके मिलते आ रहे हैं, जिन्हें वो भुना पाने में सफल नहीं हो रहे। ऐसे में अब शायद उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल वापसी करेंगे, जो कि गर्दन में ऐंठन की समस्या की वजह से बेंगलुरु टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाना है।