Batters Most Runs Prediction RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुरुवार (10 अप्रैल) को दो ऐसी टीमों के बीच मैच होना है, जिन्होंने अभी तक एक भी बार टाइटल नहीं जीता है। जी हां, मौजूदा सीजन में आज 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम लगातार तीन दर्ज कर चुकी है और अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है। वहीं बेंगलुरु की टीम ने भी तीन जीत अपने नाम की हैं लेकिन उसे एक हार का भी मुंह देखना पड़ा है।
आरसीबी और डीसी, दोनों के पास ही कई जबरदस्त बल्लेबाज हैं और शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं। इसी कड़ी में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो RCB vs DC मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3. रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में अभी तक काफी अच्छी लय में लगे हैं और उन्होंने कुछ शानदार पारियां भी खेली हैं। पाटीदार ने पिछले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी चेन्नई में खेली थी। ऐसे में पाटीदार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अपनी टीम के होम ग्राउंड में रनों की बारिश कर सकते हैं।
2. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी मौजूदा सीजन में काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में तो कोहली ने शुरुआत से ही अपना आक्रामक अंदाज दिखाया था और जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में उनके छक्के ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। कोहली ने मैच में 67 रनों की पारी खेली थी। उनकी अच्छी फॉर्म को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
1. केएल राहुल
केएल राहुल आज अपनी पुरानी आईपीएल टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे और उनसे बेंगलुरु के मैदान में रनों की उम्मीद लगाई जा सकती है। राहुल को यहां की परिस्थितियां काफी अच्छे से पता हैं और उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा है। उन्होंने पिछले ही मैच में 77 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी अच्छी फॉर्म दर्शाई थी। ऐसे में एक बार फिर वह अपने बल्ले का कमाल दिखा सकते हैं और मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।