किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने के एल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि के एल राहुल कप्तान के तौर पर आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जाफर के मुताबिक के एल राहुल के अंदर स्थिरता है और ये चीज उन्हें काफी खास बनाती है।
के एल राहुल को इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया है। रविचंद्रन अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स में जाने के बाद के एल राहुल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। वसीम जाफर को पूरा भरोसा है कि कप्तान के तौर पर वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि के एल राहुल को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, इसमें कोई शक की बात ही नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो काफी स्थिर इंसान हैं। उन्होंने कई आईपीएल मैच खेले हैं और उन्हें पता है कि यहां पर कैसे कप्तानी की जाती है। पिछले सीजन भी उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी की थी।
ये भी पढ़ें: अगर अंबाती रायडू टीम का हिस्सा होते तो भारत वर्ल्ड कप जीत सकता था - सुरेश रैना
वसीम जाफर ने आगे कहा कि के एल राहुल शायद इस टीम के सबसे अहम सदय्य हैं। वो किंग्स इलेवन पंजाब की बैटिंग को लेकर चलते हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं। स्टंप के पीछे होने की वजह से उन्हें फायदा भी मिलेगा।
वसीम जाफर के मुताबिक आईपीएल की जितनी भी सफल टीमें रही हैं, चाहे वो मुंबई इंडियंस हो या फिर चेन्नई सुपर किंग्स वो ज्यादा मजबूत टीम नहीं है लेकिन उनके कप्तान जबरदस्त हैं। ये कप्तान अहम मौकों को जीतते हैं और इसी वजह से इतने सफल हैं।
के एल राहुल ने कप्तानी को लेकर दिया था बयान
आपको बता दें कि के एल राहुल ने भी कुछ दिनों पहले अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि एक कप्तान के तौर पर आपकी जिम्मेदारी होती है कि खिलाड़ी और टीम को आप कंफर्टेबल महूसस कराएं। के एल राहुल का ये भी कहना है कि इतने समय तक सभी प्लेयर घर पर मौजूद थे, इसलिए उन्हें लय में आने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा। उन्होंने कहा था कि हम सबको काफी कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा, क्योंकि हमारे पास जबरदस्त कोचिंग स्टाफ है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल की तुलना दुनिया की किसी और लीग से नहीं की जा सकती है -मोहम्मद नबी