IND vs BAN : कैच और स्टंपिंग मिस करने के बावजूद केएल राहुल की चमकी किस्मत, मैच के बाद मिला बड़ा अवॉर्ड; इन धाकड़ खिलाड़ियों को पछाड़ा

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

KL Rahul Wins Fielder of the Match Award: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से हुई है। पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही। वहीं, दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की सेना ने बांग्लादेश को पटखनी दी। इस जीत में शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का सबसे बड़ा योगदान रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भले ही मैच में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया।

Ad

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में भी मैच के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप द्वारा फील्डर ऑफ द मैच को चुने जाने का सिलसिला चालू है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग का स्तर उस तरह का नहीं था, जिसके लिए वो जानी जाती है। लेकिन इसके बावजूद फील्डिंग कोच टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे।

केएल राहुल बने 'फील्डर ऑफ द मैच'

टी दिलीप ने माना की दुबई के स्टेडियम में फील्डिंग करना आसान नहीं था। हमारी टीम से कुछ गलतियां हुईं, जिससे हम सीख लेंगे। इसके बाद उन्होंने फील्डर ऑफ द मैच के अवॉर्ड को जीतने वाले दावेदारों के नामों का खुलासा किया।

इसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का सामने आया, जो मैच के दौरान मिले हर मौके को लपकते नजर आए। जिसके लिए उनकी सराहना हुई। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे दावेदार के रूप में चुने गए, जिन्होंने कुछ अहम कैच लपके। वहीं, शुभमन गिल को तीसरे कन्टेंडर के तौर पर चुना गया।

Ad

इसके बाद सभी खिलाड़ी विनर का नाम जानने के लिए बेहद उत्सुक नजर आए। विनर के नाम की घोषणा स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर हुआ और केएल राहुल मैच में एक आसान स्टंपिंग और कैच छोड़ने के बावजूद इस मेडल को जीतने में सफल रहे। राहुल को रवींद्र जडेजा ने अपने हाथों से मेडल पहनाया।

बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए दिया था 229 रन का टारगेट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 228 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी की मदद से इस टारगेट को 46.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications