केएल राहुल को मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, वर्ल्ड कप विजेता ने बताई बड़ी वजह 

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty
केएल राहुल चेन्नई टेस्ट में खेल सकते हैं

Krishnamachari Srikkanth picks KL Rahul over Sarfaraz Khan for first test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज में अभी कुछ दिन बाकी हैं। दोनों टीम के बीच 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाना है और इसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी बीसीसीआई ने कर दिया है। इसी वजह से पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुके है, जिसमें बल्लेबाजों में कुछ खिलाड़ियों के नाम पूरी तरह से तय हैं लेकिन केएल राहुल और सरफराज खान को लेकर बहस जारी है, क्योंकि इनमें से सिर्फ एक ही बल्लेबाज अंतिम ग्यारह का हिस्सा बन पाएगा।

बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के खत्म होते ही शनिवार को स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया लेकिन केएल राहुल और सरफराज खान, दोनों ही जगह बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि राहुल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है और सरफराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसको लेकर बीसीसीआई ने भी हिंट दे दिया है और सरफराज को टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए भी चुना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ फैंस राहुल के प्लेइंग 11 में शामिल होने को गलत बता रहे हैं लेकिन 1983 वर्ल्ड कप विजेता स्क्वाड के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत की राय अलग है।

श्रीकांत ने केएल राहुल के चयन को ठहराया सही

अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने राहुल की वापसी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि टीम इंडिया के लंबे टेस्ट सीजन को देखते हुए कर्नाटक के इस बल्लेबाज का चयन एकदम सही है। हालांकि, सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। श्रीकांत ने कहा,

"ईमानदारी से कहूं तो सरफराज खान के लिए मुझे बुरा लग रहा है। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है। आप अच्छा खेल रहे होते लेकिन जब कोई बड़ा खिलाड़ी वापसी करता है तो आपको अपनी जगह गंवानी पड़ती है। जैसे कि ऋषभ पंत की वापसी ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वैसे ही केएल राहुल की वापसी से सरफराज खान को अपनी जगह गंवानी पड़ी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को भी ध्यान में रखा जा रहा है। केएल राहुल ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया में भी कामयाबी हासिल की है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications