फाफ डू प्लेसी की बजाय इस खिलाड़ी से कराओ ओपन...RCB को प्लेइंग इलेवन में बदलाव की मिली सलाह

फाफ डू प्लेसी को तीसरे नंबर पर खिलाने का मिला सुझाव (Photo Credit - IPLT20)
फाफ डू प्लेसी को तीसरे नंबर पर खिलाने का मिला सुझाव (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (RCB) को लेकर पूर्व ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की मांग की है। कृष्णमाचारी श्रीकांत के मुताबिक अल्जारी जोसेफ को ड्रॉप करके विल जैक्स को टीम में लाना चाहिए और उनसे ओपन कराना चाहिए। उन्होंने फाफ डू प्लेसी को तीसरे नंबर पर खिलाने की बात कही है।

आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विराट कोहली के साथ विल जैक्स करें ओपन - कृष्णमाचारी श्रीकांत

आरसीबी की टीम इस सीजन दो मैच हार चुकी है। उनके लिए विराट कोहली ने ही केवल दमदार प्रदर्शन किया है और बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टूर्नामेंट में वापसी के लिए आरसीबी को अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव की सलाह दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

विल जैक्स बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं। मेरे हिसाब से हम उनसे दो ओवर करवा सकते हैं। अगर मैं कप्तान होता तो मेरे हिसाब से विल जैक्स और विराट कोहली ओपन करते। फाफ डू प्लेसी नंबर 3, कैमरन ग्रीन 4 और ग्लेन मैक्सवेल 5वें नंबर पर खेलते। अल्जारी जोसेफ और रजत पाटीदार को ड्रॉप करके इंडियन तेज गेंदबाज आकाशदीप को खिलाना चाहिए। इससे आपकी टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाएगा। मैं हैरान था कि आरसीबी के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ एक भी तगड़ा बाउंसर नहीं डाला। उन्होंने सुनील नारेन को आसानी से रन बनाने दिए।

Quick Links