'अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं...',हार्दिक और नताशा के तलाक की अफवाहों के बीच क्रुणाल पांड्या की पत्नी का रिएक्शन आया सामने

हार्दिक-नताशा मामले में क्रुणाल पांड्या की पत्नी का रिएक्शन आया सामने
हार्दिक-नताशा मामले में क्रुणाल पांड्या की पत्नी का रिएक्शन आया सामने

Krunal Pandya Wife Reaction amid Hardik and Natasa Divorce Rumors : हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरों को लेकर हर रोज कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। इस मामले को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है। इन सबके बीच हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि हम अपनी तरफ से ट्राई कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कई दिन से यही चल रहा है कि हार्दिक और नताशा के बीच तलाक हो सकता है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी बड़ा बयान इसको लेकर सामने नहीं आया है। इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इस बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

क्रुणाल पांड्या की पत्नी के कैप्शन ने बढ़ाई हलचल

वहीं इसी बीच क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि हम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनके इस कैप्शन का यही मतलब निकाला जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ सही नहीं है और मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों के बीच एक चौंकाने वाली अपडेट आई थी। खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस को इसलिए ज्वॉइन किया था, ताकि वो अपनी पत्नी को तलाक के एवज में मोटी रकम दे सकें। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक वाइफ नताशा को पैसा देने की वजह से ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस से अलग होने का फैसला किया था, और मोटी रकम लेकर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे। हालांकि, इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर ये न्यूज काफी वायरल हुई थी कि अगर हार्दिक और नताशा का तलाक होता है तो फिर हार्दिक पांड्या की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम ट्रांसफर हो जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now