INDvWI: कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

Enter caption

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विशाखापट्टनम वनडे में ओस के बीच गेंदबाजी करना काफी मुश्किल थी और इसी वजह से कैरेबियाई बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में कुलदीप ने कहा कि ओस में गेंदबाजी करना काफी कठिन था। मुझे गेंद पकड़ने में काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन आपको हर तरह की परिस्थिति में गेंदबाजी करनी आनी चाहिए और हमें इसके नियमित अभ्यास की जरूरत है। कुलदीप ने आगे कहा कि जिस तरह की स्थिति में वेस्टइंडीज की टीम एक समय थी, उसे देखते हुए ये टाई मैच हमारे लिए संतोषजनक है। आखिर के ओवरों में गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। ओस को देखते हुए कहा जा सकता है कि हमारी गेंदबाजी अच्छी रही।उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें सही जगह पर गेंद डालने और रनगति पर अंकुश लगाने के लिए कहा था।

गौरतलब है विशाखापट्टनम में खेला गया भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच रोमांचक तरीके से टाई हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विराट कोहली ने 157 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवर में 321 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। कुलदीप यादव ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 67 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और बेहतरीन ओवर डालने के बावजूद उमेश यादव टीम को जीत नहीं दिला सके। शाई होप ने 134 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई करा दिया।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता