Players Who Can Replace Nitish Manchester Test: मैनचेस्टर टेस्ट के शुरू होने से पहले स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वह घुटने की चोट की वजह से सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। रेड्डी को ये चोट जिम सेशन के दौरान लगी थी और वो भारत वापस लौट आएंगे। रेड्डी के इस तरह से टीम से बाहर होने पर मैनेजमेंट के लिए आगामी मैच की प्लेइंग 11 चुनना थोड़ा मुश्किल हो गया है। रेड्डी ऑलराउंडर थे और उनकी जगह भरने के लिए टीम में दूसरा कोई परफेक्ट ऑलराउंडर मौजूद नहीं है। आइए जानते हैं उन तीन प्लेयर्स के बारे में जो मैनचेस्टर टेस्ट में रेड्डी की जगह ले सकते हैं।3. कुलदीप यादवबाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने अभी तक इस सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। पहले तीनों मैचों में वो बेंच गर्म करते रहे। लेकिन रेड्डी के इस तरह से सीरीज से बाहर होने के बाद कुलदीप को चौथे टेस्ट में मौका मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। भले ही कुलदीप इंग्लिश कंडीशंस में ज्यादा प्रभावी साबित नहीं होते, लेकिन वो पुरानी गेंद से मदद हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा कुलदीप उस समय और भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करते हैं, जब बल्लेबाज उन्हें अटैक करते हैं। इंग्लैंड की टीम बेजबॉल नीति के साथ टेस्ट में खेलती है। ऐसे में कुलदीप इंग्लिश बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।2. शार्दुल ठाकुरशार्दुल ठाकुर भी रेड्डी को रिप्लेस करने की रेस में बने हुए हैं। दाएं हाथ का ये खिलाड़ी तेज गेंदबाजी करने के साथ बढ़िया बल्लेबाजी करने में भी माहिर है। भले ही पहले टेस्ट में शार्दुल कोई खासा कमाल नहीं दिखा पाए थे। लेकिन उनके अंदर मैच विनर बनने की काबिलियत मौजूद है। अब ये टीम मैनेजमेंट पर डिपेंड करेगा कि क्या वो इस खिलाड़ी को फिर से मौका देना चाहेगी या नहीं।1. अंशुल कंबोजदो खिलाड़ियों के मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम से बाहर होने पर बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया है। 24 वर्षीय ये खिलाड़ी घातक गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी करना भी जानता है। घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। अंशुल ने हाल ही इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध खेले 2 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए थे और बल्लेबाजी में अर्धशतक जमाया था।