4 Players who Played Last Test against England not playing in Chennai Test: भारतीय टीम के घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कई महीनों बाद टीम इंडिया वाइट जर्सी में खेलने के लिए मैदान पर उतरी है और सामने बांग्लादेश की टीम है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था।
उस मैच की और आज के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इस सीरीज के जरिए कई चोटिल खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी की है। यही वजह है कि कुछ खिलाड़ियो को बेंच पर बैठना पड़ा है। इस आर्टिकल में हम उन 4 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल थे, लेकिन बांग्लादेश टेस्ट में नहीं खेल रहे।
4. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को चेन्नई टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया ने दो स्पिनर्स के रूप में रवींद्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन को खिलाया है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल छह विकेट हासिल किए थे।
3. देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल को बांग्लादेश के खिलाफ हो रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में मौका नहीं मिला है। उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से वह टीम में जगह बनाने से चूक गए। पडीक्कल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में हुए आखिरी टेस्ट मुकाबले में खेले थे और 65 रन बनाए थे।
2. सरफराज खान
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के जरिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। टीम मैनेजमेंट द्वारा मिले मौके का उन्होंने पूरा फायदा उठाया था। इसी वजह से उन्हें इस सीरीज के लिए भी स्क्वाड में जगह मिली है। हालांकि, सरफराज पहले टेस्ट में सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि वो प्लेइंग 11 से बाहर हैं। केएल राहुल प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
1. ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांचवें टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला है। दरअसल, ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो गई है, इसी वजह से जुरेल का पत्ता कटा है।