भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल देव पांडे ने इस गेंदबाज को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुलदीप के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जरूरी है कि उन्हें कप्तान विराट कोहली समेत सभी सीनियर्स प्लेयर्स का सपोर्ट मिले।
कुलदीप यादव भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाले हैं। वहां पर वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। उनके परफॉर्मेंस को लेकर बचपन के कोच कपिल देव पांडे ने कहा,
कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए और उन्हें सभी सीनियर प्लेयर्स का सपोर्ट भी चाहिए। उनकी बॉलिंग या बैटिंग में कोई कमी नहीं है और उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के सपोर्ट की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: काइल जैमिसन ने विराट कोहली के विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, आरसीबी टीम का किया जिक्र
कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद जताई थी
इससे पहले कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था,
टी20 क्रिकेट के लिए अगर आपको टीम में अपने लिए जगह बनानी है तो प्रदर्शन से ज्यादा कुछ भी नहीं मायने रखता है। श्रीलंका दौरे के बाद आईपीएल है, यह सब मेरे लिए काफी अहम होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी टीम में जगह बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अगर मैं दोनों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो उम्मीद है कि मुझे टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी।
कुलदीप यादव की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस पिछले कुछ महीने से अच्छा नहीं रहा है। उन्हें ना तो भारतीय टीम में मौके मिले हैं और ना ही आईपीएल में खेलने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक नई टीम में शामिल, न्यूजीलैंड के प्लेयर के साथ इंग्लैंड में जाकर खेलेंगे मैच