IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड को टी20 सीरीज में रौंदने के बाद, भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है और अंतिम मुकाबला शेष होने के बावजूद 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इसे जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम खुद को क्लीन स्वीप से बचाने के लिए जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी।
भारत ने पहले दो मैचों में काफी उम्दा प्रदर्शन किया और कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी मिला। पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया था, जबकि दूसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती को पदार्पण का मौका मिला। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक मौजूदा सीरीज में मौका ही नहीं मिला है, वहीं कुछ सिर्फ एक मैच ही खेल पाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास यह आखिरी वनडे है। ऐसे में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले वनडे मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए।
3. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह भारत ने केएल राहुल को मौका दिया लेकिन वह दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को जरूर मौका देना चाहिए, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी परख हो सके और उन्हें गेम टाइम भी मिल जाए। पंत ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल श्रीलंका टूर पर खेला था।
2. अर्शदीप सिंह
ऋषभ पंत की तरह ही अर्शदीप सिंह का भी चयन इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में चुना गया था लेकिन इस गेंदबाज को भी अभी तक प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त रहा है और अगर भारत उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में ले जाना चाहता है तो निश्चित रूप से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मौका देना चाहिए, ताकि उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट में एडजस्टमेंट का मौका मिले।
1. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ पहले वनडे में खिलाया गया था, जबकि दूसरे मैच में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो गई। कुलदीप काफी समय से चोट के कारण बाहर रहे हैं और वह टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप को प्लेइंग 11 से बाहर रखने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उनका लय में होना बेहद अहम है। इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें जरूर मौका मिलना चाहिए।