कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया

श्रीलंका को जीत दिलाने के बाद कुमार संगकारा
श्रीलंका को जीत दिलाने के बाद कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की तरफ से बेस्ट डेथ बॉलिंग हुई थी।

कुमार संगकारा ने कहा कि अपने जीवन में उन्होंने इतनी बेहतरीन डेथ बॉलिंग कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा कि लसिथ मलिंगा और नुवान कुलसेकरा ने श्रीलंका की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। कुमार संगकारा के मुताबिक मलिंगा और कुलसेकरा की वजह से श्रीलंकाई टीम ने भारत को सिर्फ 130 रन बनाने दिए थे और आसानी से मुकाबला जीता था। उन्होंने कहा,

मैंने अपने जीवन में इतनी बेहतरीन डेथ बॉलिंग इससे पहले कभी नहीं देखी थी। मैंने वकार यूनिस और वसीम अकरम को डेथ ओवर्स में बॉलिंग करते हुए देखा था लेकिन कुलसेकरा और मलिंगा ने दुनिया के दो बेहतरीन फिनिशर्स के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की थी वो वाकई जबरदस्त थी। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 24 यॉर्कर गेंदे की थीं और हर एक गेंद बिल्कुल सटीक जा रही थी। पहली पारी के बाद हम जानते थे कि मोमेंटम हमारे पक्ष में है।

ये भी पढ़ें: "दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकती है"

कुमार सगंकारा ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप को स्पेशल बताया

2014 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कुमार संगकारा और महेला जयवर्द्धने ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसीलिए संगकारा इस वर्ल्ड कप को काफी स्पेशल मानते हैं। उन्होंने कहा,

2014 का टी20 वर्ल्ड कप काफी स्पेशल था। हर टूर्नामेंट स्पेशल होता है लेकिन ये ज्यादा खास था क्योंकि ये हमारा लास्ट वर्ल्ड कप था। महेला जयवर्द्धने का भी ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। मेरे और महेला के लिए ये काफी इमोशनल मुकाबला था क्योंकि इस फॉर्मेट में श्रीलंका जर्सी में हमारा लास्ट मैच था।

आपको बता दें कि 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारतीय टीम आखिर के ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पाई थी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के 3 सबसे लंबे छक्के, पूर्व दिग्गज गेंदबाज का नाम भी शामिल

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment