काइल जैमिसन ने आईपीएल में चुने जाने की संभावनाओं को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

काइल जैमिसन
काइल जैमिसन

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में है। ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

काइल जैमिसन ने आईपीएल ऑक्शन में अपनी बेस प्राइज 75 लाख रखी है। लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका इम्पैक्ट काफी रहा है।

काइल जैमिसन ने अभी तक छह टेस्ट मैचों में कुल 36 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका औसत 13.27 का रहा है। इसके अलावा बैटिंग में भी उन्होंने कुल 226 रन बनाए हैं। ऑक्शन से पहले काइल जैमिसन ने आईपीएल में चुने जाने की संभावनाओं को लेकर प्रतिक्रिया दी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। मेरे कंट्रोल में जो चीजें हैं मैं वही कर रहा हूं। अगर मेरा चयन होता है तो ये काफी अच्छी चीज होगी लेकिन नहीं हुआ तो भी काफी सारी क्रिकेट बची हुई है। मैंने इसको ज्यादा तवज्जो देने की कोशिश नहीं की है। ऐसी चीजें अपने आप हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बेन स्टोक्स के बार-बार आउट होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

काइल जैमिसन के मुताबिक भारत में खेलकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा

काइल जैमिसन को अभी तक भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो वो वहां के कंडीशंस में ढलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा,

अगर मुझे वहां खेलने का अनुभव मिलता है तो फिर मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जब आपको अलग-अलग तरह की परिस्थितियों में खेलने का मौका मिलता है तो आप काफी कुछ सीखते हैं और आपकी स्किल भी बढ़ती है।

ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता