लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पहला मुकाबला ही काफी रोमांचक साबित हुआ। कोलंबो किंग्स की टीम ने सुपर ओवर में कैंडी टस्कर्स की टीम को हरा दिया। पहले खेलते हुए कैंडी टस्कर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 219 रनों की विशाल स्कोर बनाया, जवाब में कोलंबो किंग्स भी 7 विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में कोलंबो किंग्स ने जीत हासिल की।
कोलंबो किंग्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कैंडी टस्कर्स की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। कप्तान कुसल परेरा और रहमानुल्लाह गुरबाज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 75 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। गुरबाज ने सिर्फ 22 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। वहीं कुसल परेरा ने भी 52 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इसके बाद कुसल मेंडिस ने 24 गेंद पर 30 और गुनारत्ने ने 20 गेंद पर नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर कैंडी की टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की दिलचस्प कहानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो किंग्स को दिनेश चांडीमल और लौरी एवान्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 5.2 ओवर्स में ही 64 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी गेंदबाजी की लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए। पठान ने 1.5 ओवरों में 25 रन दे डाले और चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
कोलंबो किंग्स के लिए दिनेश चांडीमल ने खेली धुआंधार पारी
दिनेश चांडीमल ने 46 गेंद पर 80 रन बनाए और आंद्रे रसेल ने भी 13 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। आखिर में इसुरु उदाना ने सिर्फ 12 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया। सुपर ओवर में कोलंबो किंग्स ने 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए, जवाब में कैंडी टस्कर्स की टीम 12 रन ही बना सकी। दिनेश चांडीमल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
कैंडी टस्कर्स - 219/3
कोलंबो किंग्स - 219/7
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए