SA Women vs ENG Women: इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज की अपने नाम करने में सफलता हासिल की। इंग्लैंड ने टी20 सीरीज को 3-0 और फिर वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था, वहीं अब खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रन से हराया, जो रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत भी है। इंग्लैंड की जीत में तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की घातक गेंदबाजी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने मैच में 8 विकेट झटके। बेल को हाल ही में WPL 2025 के ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा था।
कैसा रहा मैच का हाल
ब्लोमफ़ोन्टेन में खेले गए इस मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और अपनी पहली पारी 395/9 के स्कोर पर घोषित की थी। इस दौरान ओपनर मैया बुशियर ने 126 रनों की पारी खेली, वहीं नैट सीवर-ब्रंट ने भी शतक जड़ते हुए 128 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीफा की तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके थे। जवाबी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 281 रन बनाए और इंग्लैंड के स्कोर से 114 रन पिछड़ गई। इंग्लैंड की तरफ से पारी में लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और टीम ने 236 रन बनाए। इस दौरान कप्तान हीदर नाइट ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। पहली पारी की बढ़त को मिलाकर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 351 का लक्ष्य रखा लेकिन मेजबान टीम की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और 19.4 ओवर में सिर्फ 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट पारी में सबसे कम टोटल भी है। लॉरेन बेल ने दूसरी पारी में भी चार विकेट झटके।
WPL 2025 के ऑक्शन में लॉरेन बेल को हाथ लगी निराशा
इंग्लैंड की इस तेज गेंदबाज को WPL 2024 में यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद, उन्हें ऑक्शन से पहले यूपी ने रिलीज भी कर दिया था। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद थी कि कुछ टीमें उनके ऊपर दांव लगा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 30 लाख के बेस प्राइस के बावजूद बेल को अनसोल्ड रहना पड़ा।