श्रीलंका की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं, जहाँ उन्हें क्रमशः वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी की ओर एक सकारात्मक कदम है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने देश में कप्तानी करने को अपने करियर का विशेष पड़ाव बताया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में साल 2015 के बाद किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, "अपने घर पर किसी द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान की अगुवाई करना मेरे करियर का विशेष पड़ाव है। मैं शुक्रवार का और इंतजार नहीं कर सकता, यह एक यादगार लम्हा बन जायेगा। मैं उम्मीद करता हूँ, कि जब हम खेलने उतरें, तो मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हो और दर्शक दोनों देशों को अपना समर्थन दें।"
कराची में लगभग दस सालों के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज खेली जायेगी। कप्तान सरफराज ने आगे कहा, "शुक्रवार को इतिहास लिखा जायेगा, जब कराची में जनवरी 2009 के बाद कोई वनडे सीरीज खेली जाएगी। मैं सभी घरेलू दर्शकों से यह आग्रह करता हूँ कि आप इस इतिहास का हिस्सा बनें, ताकि आप भविष्य में अगली पीढ़ी को इस बारे में बता सकें।"
यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे को लेकर फिर से सुरक्षा निरीक्षण के लिए अपील की
पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर साल 2009 में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट की ढंग से वापसी नहीं हो पाई है। पाकिस्तान दौरे में जाने से श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ियों ने मना कर दिया है, इनमें लसिथ मलिंगा, दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि वनडे सीरीज के तीनों मैच कराची में खेले जाएंगे जबकि तीनों टी20 मैचों की मेजबानी लाहौर करेगा। यह दोनों सीरीज 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक खेली जायेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।