England vs Australia 2nd T20I: कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 193/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में ही 194/7 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड को जीत दिलाने में लियाम लिविंगस्टोन (47 गेंद पर 87 और 2/16) के ऑलराउंड प्रदर्शन की अहम भूमिका रही और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी रही। कार्यवाहक कप्तान ट्रेविस हेड ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ तेजी से रन बटोरे और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। हेड ने 14 गेंद पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली और पांचवें ओवर में आउट हो गए। शॉर्ट तेजी से रन नहीं बना पाए और उनके बल्ले से 24 गेंद पर 28 रन आए। हालांकि, नंबर तीन पर आए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शानदार पारी खेली और अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ते हुए 31 गेंद पर 50 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने भी 26 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। कैमरन ग्रीन 8 गेंद पर 13 और आरोन हार्डी 9 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स और लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।
लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल ने इंग्लैंड को दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स के विकेट शुरुआत में ही गंवा दिए। जैक्स ने 10 गेंद पर 12 रन बनाए, जबकि कॉक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि, कप्तान फिल साल्ट 23 गेंद पर 39 रन बनाने में सफल रहे। यहां से लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू किया। इन दोनों ने 47 गेंद पर 90 रन जोड़े और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। बेथल ने 24 गेंद पर 44 रन बनाए। वहीं, लिविंगस्टोन ने 47 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के लगाते हुए 87 रन की पारी खेली लेकिन 193 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इंग्लैंड को कोई परेशानी नहीं हुई और एक ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने पांच विकेट झटके।