IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा का नाम भी लिस्ट में है (Photo Credit - IPLT20)
रविंद्र जडेजा का नाम भी लिस्ट में है (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल (IPL) की अगर बात करें तो इसमें चौके-छक्के काफी ज्यादा लगते हैं। अभी तक के आईपीएल इतिहास में कई धुआंधार पारियां हमें देखने को मिली हैं। फैंस को भी तभी मजा आता है, जब मुकाबला हाई-स्कोरिंग होता है और काफी चौके-छक्के लगते हैं। इसी वजह से कई सारे गेंदबाज ऐसे होते हैं जो बल्लेबाजों के निशाने पर आ जाते हैं और उनके खिलाफ काफी ज्यादा रन पड़ जाते हैं।

अगर हम बात करें तो आईपीएल इतिहास में अभी तक कई बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने काफी ज्यादा विकेट निकाले हैं। हालांकि कई गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ काफी छक्के भी पड़े हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनके खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं।

पियूष चावला के खिलाफ लगे हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के अभी तक पियूष चावला के खिलाफ लगे हैं। चावला के खिलाफ बल्लेबाज अभी तक 207 छक्के लगा चुके हैं। वो एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ आईपीएल में 200 से ज्यादा छक्के लगे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। उनके खिलाफ भी 197 छक्के अभी तक लग चुके हैं। जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद युजवेंद्र चहल के खिलाफ 196 छक्के लगे हैं। अश्विन के खिलाफ 187 और अमित मिश्रा के खिलाफ 182 छक्के लगे हैं। जबकि ड्वेन ब्रावो के खिलाफ 155 और सुनील नारेन के खिलाफ अभी तक बल्लेबाजों ने 151 छक्के लगाए हैं।

आपको बता दें कि इस लिस्ट में जितने भी गेंदबाज हैं, वो आईपीएल में काफी सफल रहे हैं। इन्होंने काफी ज्यादा विकेट निकाले हैं। युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जबकि ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं और पियूष चावला तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। अमित मिश्रा भी चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं लेकिन इन सब गेंदबाजों की पिटाई भी काफी हुई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications