IPL में 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट या नाबाद रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

शिखर धवन का नाम भी लिस्ट में शुमार हो गया है
शिखर धवन का नाम भी लिस्ट में शुमार हो गया है

IPL को दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग का दर्जा मिला हुआ है। यह लीग पैसों के मामले में तो बड़ी है ही, वहीं इसमें दुनियर भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का जमावड़ा लगता है, जो इसे और खास बनाता है। इस लीग में एक से बढ़कर एक दिग्गजों ने हिस्सा लिया और इसकी लोकप्रियता पर चार चाँद लगाए। हालाँकि, यह लीग उतनी आसान भी नहीं है क्योंकि इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ आपको अपना हुनर दिखाना पड़ता है। आईपीएल में बल्लेबाजों के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं और कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जो शायद कभी टूटें भी ना।

क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए शतक के सबसे ज्यादा मायने होते हैं और इस लीग में भी कई बल्लेबाजों ने शतक बनाये हैं। हालाँकि, कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो किसी न किसी कारण से 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर या तो आउट हो गए या फिर नाबाद लौटे। किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक के इतना नजदीक जाकर उसे हासिल न कर पाना जरूर कष्टदायी होता होगा। ऐसा ही नजारा हमें आईपीएल 2023 के 14वें मुकाबले में देखने को मिला। उस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी और पारी का आखिरी ओवर पूरा खेलने के बावजूद वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे।

आईपीएल में ऐसे कई बल्लेबाज रहें हैं जो शतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए। इस लिस्ट का सबसे पहले हिस्सा विराट कोहली बने थे, जिन्होंने 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 99 रन बनाये थे और इसी स्कोर पर रन आउट हो गए थे। इसके बाद से कई बार 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाज नाबाद रह चुके हैं या फिर आउट हो गए हैं और शतक नहीं बना पाए। क्रिस गेल के साथ सबसे ज्यादा दो बार ऐसा हो चुका है और अब तक 8 बल्लेबाज लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं।

IPL में 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट या नाबाद रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट इस प्रकार है :

बल्लेबाजटीमरनविरोधी टीमसाल
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर99दिल्ली डेयरडेविल्स2013
सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्स99*सनराइज़र्स हैदराबाद2013
पृथ्वी शॉदिल्ली कैपिटल्स99कोलकाता नाइटराइडर्स2019
क्रिस गेलकिंग्स XI पंजाब99*रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2019
इशान किशनमुंबई इंडियंस99रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2020
क्रिस गेलकिंग्स XI पंजाब99राजस्थान रॉयल्स2020
मयंक अग्रवालपंजाब किंग्स99*दिल्ली कैपिटल्स2021
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स99सनराइज़र्स हैदराबाद2022
शिखर धवनपंजाब किंग्स99*सनराइज़र्स हैदराबाद2023

नोट : इस टेबल में हमने टीमों के नाम उसी समय के रखे हैं, जब बल्लेबाजों ने ये स्कोर बनाये थे।

Quick Links