IPL को दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग का दर्जा मिला हुआ है। यह लीग पैसों के मामले में तो बड़ी है ही, वहीं इसमें दुनियर भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का जमावड़ा लगता है, जो इसे और खास बनाता है। इस लीग में एक से बढ़कर एक दिग्गजों ने हिस्सा लिया और इसकी लोकप्रियता पर चार चाँद लगाए। हालाँकि, यह लीग उतनी आसान भी नहीं है क्योंकि इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ आपको अपना हुनर दिखाना पड़ता है। आईपीएल में बल्लेबाजों के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं और कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जो शायद कभी टूटें भी ना।
क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए शतक के सबसे ज्यादा मायने होते हैं और इस लीग में भी कई बल्लेबाजों ने शतक बनाये हैं। हालाँकि, कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो किसी न किसी कारण से 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर या तो आउट हो गए या फिर नाबाद लौटे। किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक के इतना नजदीक जाकर उसे हासिल न कर पाना जरूर कष्टदायी होता होगा। ऐसा ही नजारा हमें आईपीएल 2023 के 14वें मुकाबले में देखने को मिला। उस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी और पारी का आखिरी ओवर पूरा खेलने के बावजूद वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे।
आईपीएल में ऐसे कई बल्लेबाज रहें हैं जो शतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए। इस लिस्ट का सबसे पहले हिस्सा विराट कोहली बने थे, जिन्होंने 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 99 रन बनाये थे और इसी स्कोर पर रन आउट हो गए थे। इसके बाद से कई बार 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाज नाबाद रह चुके हैं या फिर आउट हो गए हैं और शतक नहीं बना पाए। क्रिस गेल के साथ सबसे ज्यादा दो बार ऐसा हो चुका है और अब तक 8 बल्लेबाज लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं।
IPL में 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट या नाबाद रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट इस प्रकार है :
नोट : इस टेबल में हमने टीमों के नाम उसी समय के रखे हैं, जब बल्लेबाजों ने ये स्कोर बनाये थे।