जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से इस टूर्नामेंट ने दुनियाभर में सुर्ख़ियां बटोरी हैं। इस लीग में युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिलता है। दावा किया जाता है कि ये दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग है। इस लीग में खेलने के साथ ही खिलाड़ी मालामाल हो जाते हैं। यही वजह है कि दुनिया के हर क्रिकेट खिलाड़ी की ख़्वाहिश होती है कि वो आईपीएल ज़रूर खेले। हम यहां साल 2008 से लेकर साल 2019 तक के लिए हुई सभी आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।
आईपीएल 2008 : एमएस धोनी – 6 करोड़ रुपये
आईपीएल की पहली नीलामी में सभी टीम की चाहत थी कि धोनी उनके साथ जुड़ जाएं। उस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने माही को 6 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। साल 2008 में धोनी सबसे महंगे बिके थे। धोनी को चेन्नई टीम का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में इस टीम ने अब तक 3 बार आईपीएल ख़िताब जीता है और 2 दफ़ा चैंपियंस लीग टी-20 ट्रॉफ़ी अपने नाम की है।
आईपीएल 2009: केविन पीटरसन और एंड्रt फ़्लिंटॉफ़ – 7.35 करोड़ रुपये
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट सुपरस्टार केविन पीटरसन और एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ की मांग आईपीएल 2009 की नीलामी के दौरान काफ़ी ज़्यादा थी। इन दोनों इंग्लिश सूरमाओं को लेकर कई टीम के मालिकों के बीच जद्दोजहद देखने को मिली। जब दोनों की बोली लगनी शुरू हुई ये तो ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। काफ़ी देर तक चली खींचतान के बाद आरसीबी टीम ने केविन पीटरसन और चेन्नई सुपरकिंग्स ने एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ को ख़रीदा। दोनों खिलाड़ी 1.55 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी क़रीब 7.35 करोड़ में बिके थे। लेकिन अफ़सोस की बात ये रही कि इतनी भारी क़ीमत में बिकने के बावजूद ये दोनों ही क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।