आईपीएल 2012: रविंद्र जडेजा – 9.72 करोड़ रुपये
5वें आईपीएल सीज़न के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की मांग सभी टीम के मालिकों के बीच देखने को मिली। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी पर सबसे ज़्यादा बोली डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगाई। जडेजा आख़िरकार धोनी के टीम में शामिल हुए और देखते ही देखते वो चेन्नई टीम का अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से टीम के लिए योगदान दिया।
आईपीएल 2013: ग्लेन मैक्सवेल - 5.3 करोड़ रुपये
छठे आईपीएल की जब नीलामी शुरू हुई तब ग्लेन मैक्सवेल को लेकर कई टीम ने बड़ा दांव खेला। मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद को एक विस्फोटक बल्लेबाज़ की तलाश थी। इसलिए इन दोनों टीम ने मैक्सवेल पर जमकर बोली लगाई। आख़िरकार मुंबई टीम मैक्सवेल हासिल करने में कामयाब रही। इसनी ऊंची क़ीमत के बावजूद उन्होंने 3 मैच में महज़ 36 रन ही बनाए। अगले साल की नीलामी से पहले मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने रिलीज़ कर दिया और फिर वो किंग्स XI पंजाब में शामिल हो गए।