टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट बोला जाता है और हर एक खिलाड़ी की कोशिश रहती है कि वो इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्श करें। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी चुनौती होती है और इसी फॉर्मेट में खिलाड़ी की असली परीक्षा होती है।
एक गेंदबाज के लिए जहां एक पारी में 5 विकेट लेने बहुत बड़ी बात होती है, तो वैसे ही एक बल्लेबाज के लिए शतक या उससे भी बड़ा स्कोर बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। जहां किसी खिलाड़ी के लिए एक टेस्ट शतक लगाना मुश्किल होता है, वो वहीं भारत के सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए, जोकि टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक भी हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
भारत के लिए वैसे तो कई खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं, लेकिन इस आर्टिकल में उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 3 या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं:
नोट: (*) इसका मतलब खिलाड़ी ने संन्यास नहीं लिया है
#) (3-5)
1- एम एल जयसिम्हा: 39 टेस्ट में तीन शतक (129 सर्वाधिक स्कोर)
2- विजय मर्चेंट: 10 टेस्ट में तीन शतक (154 सर्वाधिक स्कोर)
3- युवराज सिंह: 40 टेस्ट में 3 शतक (169 सर्वाधिक स्कोर)
4- ऋद्धिमान साहा: 37 टेस्ट में 3 शतक (117 सर्वाधिक स्कोर)*
5- मयंक अग्रवाल: 11 टेस्ट में 3 शतक (243 सर्वाधिक स्कोर)*
6- संदीप पाटिल: 29 टेस्ट में 4 शतक (174 सर्वाधिक स्कोर)
7- संजय मांजरेकर: 37 टेस्ट में 4 शतक (218 सर्वाधिक स्कोर)
8- विनोद कांबली: 17 टेस्ट में 4 शतक (227 सर्वाधिक स्कोर)
9- रविचंद्रन अश्विन: 71 टेस्ट में 4 शतक (124 सर्वाधिक स्कोर)*
10- वीनू मांकड़: 44 टेस्ट में 5 शतक (231 सर्वाधिक स्कोर)
11- पंकज रॉय: 43 टेस्ट में 5 शतक (173 सर्वाधिक स्कोर)
12- चंदू बोर्डे: 55 टेस्ट में 5 शतक (177* सर्वाधिक स्कोर)
13- दिलीप सरदेसाई: 30 टेस्ट में 5 शतक (212 सर्वाधिक स्कोर)
14- वसीम जाफर: 31 टेस्ट में 5 शतक (212 सर्वाधिक स्कोर)
15- केएल राहुल: 36 मैचों में 5 शतक (199 सर्वाधिक स्कोर)*
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
#) (6-12)
16 मंसूर अली खान पटौदी: 46 टेस्ट में 6 शतक (203* सर्वाधिक स्कोर)
17- महेंद्र सिंह धोनी: 90 टेस्ट में 6 शतक (224 सर्वाधिक स्कोर)
18- रोहित शर्मा: 32 टेस्ट में 6 शतक (212 सर्वाधिक स्कोर)*
19- विजय हजारे: 30 टेस्ट में 7 शतक (164* सर्वाधिक स्कोर)
20- विजय मांजरेकर: 55 टेस्ट में 7 शतक (189* सर्वाधिक स्कोर)
21- शिखर धवन: 34 टेस्ट में 7 शतक (190 सर्वाधिक स्कोर)*
22- कपिल देव: 131 टेस्ट में 8 शतक (163 सर्वाधिक स्कोर)
23- नवजोत सिंह सिद्धू: 51 टेस्ट में 9 शतक (201 सर्वाधिक स्कोर)
24- गौतम गंभीर: 58 टेस्ट में 9 शतक (206 सर्वाधिक स्कोर)
25- मोहिंदर अमरनाथ: 69 टेस्ट में 11 शतक (138 सर्वाधिक स्कोर)
26- रवि शास्त्री: 80 टेस्ट में 11 शतक (201 सर्वाधिक स्कोर)
27 अजिंक्य रहाणे: 65 टेस्ट में 11 शतक (188 सर्वाधिक स्कोर)*
28- पॉली उमरीगर: 59 टेस्ट में 12 शतक (223 सर्वाधिक स्कोर)
29-मुरली विजय: 61 टेस्ट में 12 शतक (167 सर्वाधिक स्कोर)*
यह भी पढ़ें: भारत के लिए वनडे अंतर्राष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट
#) (14-51)
30- गुंडप्पा विश्वनाथ: 91 टेस्ट में 14 शतक (222 सर्वाधिक स्कोर)
31- सौरव गांगुली: 113 टेस्ट में 16 शतक (239 सर्वाधिक स्कोर)
32- वीवीएस लक्ष्मण: 134 टेस्ट में 17 शतक (281 सर्वाधिक स्कोर)
33- दिलीप वेंगसरकर: 116 टेस्ट में 17 शतक (166 सर्वाधिक स्कोर)
34- चेतेश्वर पुजारा: 77 टेस्ट में 18 शतक (206* सर्वाधिक स्कोर)*
35- मोहम्मद अजहरुद्दीन: 99 टेस्ट में 22 शतक (199 सर्वाधिक स्कोर)
36- वीरेंदर सहवाग: 103 टेस्ट में 23 शतक (319 सर्वाधिक स्कोर)
37- विराट कोहली: 86 टेस्ट में 27 शतक (254* सर्वाधिक स्कोर)*
38- सुनील गावस्कर: 125 टेस्ट में 34 शतक (236* सर्वाधिक स्कोर)
39- राहुल द्रविड़: 163 टेस्ट में 36 शतक (270 सर्वाधिक स्कोर)
40- सचिन तेंदुलकर: 200 टेस्ट में 51 शतक (248* सर्वाधिक स्कोर)