टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल और महत्वपूर्ण फॉर्मेट में से एक है। एक खिलाड़ी अगर टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसका नाम विश्वभर में होता है। एक गेंदबाज को अलग-अलग हालातों में गेंदबाजी करनी होती और जरूरी नहीं होता कि हर पारी में उन्हें विकेट मिले। इसी वजह से उनकी चुनौती और भी बढ़ जाती है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं, उन्होंने अपने करियर में 800 विकेट लिए। हाल ही में इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में अपने टेस्ट करियर का 500वां टेस्ट विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं
स्टुअर्ट ब्रॉड यह कारनामा करने वाले विश्व के सातवें और चौथे तेज गेंदबाज बने हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले यह कारनामा 2001 में हुआ था। वेस्टइंडीज के कॉर्टनी वॉल्श ने जैक्स कैलिस को आउट करते हुए इतिहास रचा था।
आइए नजर डालते हैं टेस्ट मैचों में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर:
1- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 133 मैचों में 800 विकेट (500वां विकेट- 2004)
2- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 145 मैचों में 708 विकेट (500वां विकेट- 2004)
3- अनील कुंबले (भारत)- 132 मैचों में 619 विकेट (500वां विकेट- 2006)
4- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 153* मैचों में 589 विकेट (500वां विकेट- 2017)
5- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 124 मैचों में 563 विकेट (500वां विकेट- 2005)
6- कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)- 132 मैचों में 519 विकेट (500वां विकेट- 2001)
7- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 140* मैचों में 501 विकेट (500वां विकेट- 2019)
अभी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 2-2, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और भारत के एक खिलाड़ी ने 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों ही ने अपना 500वां विकेट वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट का लिया।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब किसी क्रिकेटर की चोट दूसरे प्लेयर के लिए वरदान साबित हुई