वनडे क्रिकेट की शुरुआत जब हुई थी, तो ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते थे। एक समय वनडे में 250 तक के स्कोर को विनिंग स्कोर माना जाता था और इसके अलावा ऐसे बहुत से कम मौके होते थे, जब कोई टीम 300 का आंकड़ा पार करती थी। हालांकि टी20 क्रिकेट आने के बाद वनडे के खेलने का अंदाज भी बदला और बल्लेबाजों ने ज्यादा आक्रमकता दिखानी शुरू की।
ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे में 400 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम थी और 434 रन बनाए थे लेकिन तब किसी को क्या पता था इसी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका भी इसी मैच में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 438 रन बना देगी। अभी तक वनडे इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे ज्यादा 6 बार 400 का आंकड़ा पार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: वनडे में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
उनके अलावा भारत ने 5, इंग्लैंड ने 4, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने दो-दो बार, तो न्यूजीलैंड ने एक बार 400 का स्कोर पार किया। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ही दो प्रमुख टीमें हैं, जिन्होंने एक बार भी यह कारनामा नहीं किया है। भारतीय टीम ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ मैच में पहली बार 400 का आंकड़ा पार किया था।
आइए नजर डालते हैं वनडे में 400 रन बनाने वाली सभी टीमों की लिस्ट पर:
1- इंग्लैंड (481-6) vs ऑस्ट्रेलिया, जून 2018
2- इंग्लैंड (444-3) vs पाकिस्तान, अगस्त 2016
3- श्रीलंका (443-9) vs नीदरलैंड्स, जुलाई 2016
4- दक्षिण अफ्रीका (439-2) vs वेस्टइंडीज , जनवरी 2015
5- दक्षिण अफ्रीका (438-9) vs ऑस्ट्रेलिया, मार्च 2006
6- दक्षिण अफ्रीका (438-4) vs भारत, अक्टूबर 2015
7- ऑस्ट्रेलिया (434-4) vs दक्षिण अफ्रीका, मार्च 2006
8- दक्षिण अफ्रीका (418-5) vs जिम्बाब्वे, सितंबर 2006
9- भारत (418-5) vs वेस्टइंडीज, दिसंबर 2011
10- इंग्लैंड (418-6) vs वेस्टइंडीज, फरवरी 2019
11- ऑस्ट्रेलिया (417-6) vs अफगानिस्तान, मार्च 2015
12- भारत (414-7) vs श्रीलंका, दिसंबर 2009
13- भारत (413-5) vs बरमूडा, मार्च 2007
14- श्रीलंका (411-8) vs भारत, दिसंबर 2009
15- दक्षिण अफ्रीका (411-4) vs आयरलैंड, मार्च 2015
16- दक्षिण अफ्रीका (408-5) vs वेस्टइंडीज, फरवरी 2015
17- इंग्लैंड (408-9) vs न्यूजीलैंड, जून 2015
18- भारत (404-5) vs श्रीलंका, नवंबर 2014
19- न्यूजीलैंड (402-2) vs आयरलैंड, जुलाई 2008
20- भारत (401-3) vs दक्षिण अफ्रीका, फरवरी 2010
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे