वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी और कई खिलाड़ी इस फॉर्मेट को खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट के प्रारूप में समय के साथ काफी बदलाव आया है। पहले यह 60 ओवरों का होता था, तो अब यह 50 ओवरों को हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलया वनडे इतिहास की दो सबसे सफल टीमों में से एक हैं।
वनडे फॉर्मेट में कई बड़े लैजेंड्स देखने को मिले हैं। इसमें से कई खिलाड़ियों ने बड़े से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेले। वनडे इतिहास में यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जोकि 463 वनडे मुकाबले खेले हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी जो फिल्मों में अपने ही किरदार में नजर आए
अभी तक वनडे में श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। भारत की तरफ से भी 6 खिलाड़ी 300 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी 300 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं।
आइए नजर डालते हैं वनडे में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पर:
भारत (6 खिलाड़ी)
भारत की तरफ से अभी तक वनडे क्रिकेट में 6 खिलाड़ी 300 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मुकाबले खेले। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (350), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) भी 300 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ही अपने सभी मुकाबले भारत के लिए खेले हैं। युवराज सिंह, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी भारत के अलावा एशिया इलेवन का हिस्सा रहे हैं। राहुल द्रविड़ तो भारत, एशिया इलेवन और आईसीसी इलेवन का भी हिस्सा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे