#ग्लेन मैक्ग्रा:
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ग्लेन मैक्ग्रा का नाम पहले स्थान पर है। उन्होंने 39 वर्ल्ड कप मैचों में 18.19 की औसत से 71 विकेट चटकाए हैं।
ग्लेन मैक्ग्रा ने वर्ल्ड कप 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5/14 और वर्ल्ड कप 2003 में नामीबिया के खिलाफ 7/15 का शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी। ग्लेन मैक्ग्रा के नाम एक वर्ल्ड कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट (26 विकेट) लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
#वैस्बर्ट ड्रैक्स:
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज वैस्बर्ट ड्रैक्स ने वर्ल्ड कप 2003 में कनाडा के खिलाफ 5/44 का प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसी वर्ल्ड कप में उन्होंने केन्या के खिलाफ भी 5/33 का प्रदर्शन करके अपने टीम को जीत दिलाई। वैस्बर्ट ड्रैक्स ने अपने वनडे करियर में कुल 34 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.35 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं।