#शाहिद अफरीदी:
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम क्रिकेट इतिहास में बहुत से रिकॉर्ड दर्ज हैं। वे वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं।
शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड कप 2011 में केन्या के खिलाफ 5/16 का प्रदर्शन करके अपनीटीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ 5/23 का प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई थी।
#मिचेल स्टार्क:
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप 2019 में अपने टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं, जबकि वर्ल्ड कप 2015 में वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड दिया गया था।
मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में 6/28 का प्रदर्शन किया था। लेकिन इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5/46 का प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई।