PAK vs BAN : हार के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से टिप्स लेते हुए दिखे लिटन दास, पीसीबी ने साझा किया वीडियो 

Ankit
बाबर और रिजवान से टिप्स लेते हुए दिखे लिटन दास
बाबर और रिजवान से टिप्स लेते हुए दिखे लिटन दास

बांग्लादेश को त्रिकोणीय सीरीज के अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश की यह मौजूदा सीरीज में लगातार चौथी हार थी। इस मैच के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से बातचीत की, जिसकी वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेयर किया है।

Ad

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर अपने अनुभव को लिटन के साथ साझा कर रहे हैं। बाबर मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। ऐसे में लिटन विपक्षी कप्तान बाबर की बातों को गौर से सुन रहे हैं। वहीं रिजवान भी बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए दिखाई दिए हैं। रिजवान ने लिटन से कहा कि कि बिना कड़ी मेहनत के सफलता नहीं मिलेगी। दूसरी तरफ लिटन भी उनकी बातों में सहमति जताते नजर आ रहे हैं।

Ad

वहीं आज के मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए लिटन दास (69) और शाकिब अल हसन (68) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे।

जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (69) और बाबर आजम (55) के अर्धशतकों की मदद से 19.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद नवाज ने भी उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने 20 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए।

फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा पाकिस्तान का मुकाबला

त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें दोनों टीमों ने चार में से अपने तीन-तीन मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। वहीं बांग्लादेश ने खराब प्रदर्शन किया है और अपने चारों मैच हारे हैं। निश्चित ही टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के लिए उनका खराब फॉर्म चिंता का विषय होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications